अवनीश अवस्थी बनाये गये सीएम योगी के सलाहकार
BREAKING उत्तर प्रदेश

अवनीश अवस्थी बनाये गये सीएम योगी के सलाहकार

50 Views
  • 31 अगस्त को अपर मुख्य सचिव पद से हुए थे रिटायर
  • योगी के बेहद विश्वसनीय व खास माने जाते हैं अवनीश
  • सेवा विस्तार के लिये केंद्र को भेजा गया था प्रस्ताव
  • केंद्र से सेवा विस्तार न होने पर हो गये थे सेवानिवृत्त

अपर मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ आईएएस अवनीश अवस्थी को लेकर हाल ही के दिनों में जो चर्चा राजनीतिक व प्रशासनिक हलके में विराजमान थी आज पूरी हो गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें अपना सलाहकार नियुक्त कर लिया है। इस आशय का आदेश औपचारिक रूप से नियुक्ति विभाग से जारी हो गया है।
दरअसल, आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी भरोसेमंद और सबसे ताकतवर अफसर रहे हैं। यूपी में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधी माफियाओं पर बुलडोजर चलाकर विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन के रूप में भी अवनीश अवस्थी को देखा गया था। वह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे थे लेकिन इससे पहले ही यह चर्चा आम हो गयी थी कि उन्हें सेवा विस्तार दे दिया जायेगा। इसके लिये केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजे गये लेकिन बात नहीं बनी। शासकीय स्तर पर यह चर्चा आम है कि केंद्र व राज्य सरकार के बीच में इस मुद्दे को लेकर कुछ तो ऐसा रहा जिस कारण अवनीश अवस्थी सेवा विस्तार नहीं पा सके। इसके साथ ही तभी से यह चर्चा आम हो गयी थी कि योगी यूं तो इस मुद्दे पर हार मानने वाले नहीं हैं।

आज नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया। उन्हें 28 फरवरी 2023 तक सलाहकार नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए अवनीश अवस्थी को सलाहकार बनाया गया है। आदेश में कहा गया है कि अवनीश अवस्थी को इस अवधि में अस्थायी सरकारी सेवक माना जायेगा। इस अवधि की गणना पेंशन के लिये नहीं की जायेगी।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *