देव राणा होटल पर हिंदू संगठन का हमला, अय्याशी कराने का आरोप
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

देव राणा होटल पर हिंदू संगठन का हमला, अय्याशी कराने का आरोप

Spread the love
129 Views
  • देव राणा होटल में हिंदू लड़कियां मुस्लिम लड़कों के साथ
  • विश्व हिंदू परिषद ने किया विरोध
  • 10–12 लड़का,लड़की मिली होटल में
  • हिंदू लड़कियों का कर रहे बचाब: मनोज त्यागी

विश्व हिंदू परिषद की महिलाओं ने देव राणा होटल पहुंचकर हंगामा कर दिया। इनका आरोप है कि इस होटल में हिंदू लड़कियां मुस्लिम लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालात में पाई गई हैं। इनको महज एक लड़का लड़की की सूचना मिली थी। लेकिन होटल में 10,12 हिंदू लड़कियां मुस्लिम लड़कों के साथ पाई गई। जब इनकी आईडी चेक की गई तो सभी बालिक पाए गए। लेकिन विश्व हिंदू परिषद की महिलाओं को इनके बालिक और नाबालिक होने से फर्क नही पड़ता। वो सिर्फ और सिर्फ विरोध कर रहे हैं हिंदू लड़कियों के मुस्लिम लड़कों के साथ होने का। इनका कहना है वो सब हमारी ही बहन बेटी हैं जो काटी जा रही हैं। काटकर फ्रीज में रखी जा रही हैं उनके बजाव के लिए ये जरूरी है कि उनको रोका जाए और इसलिए ही आज मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर खिर्वा रोड स्थित राणा होटल में पहुंच कर हंगामा किया व इन लड़कियों को इनके परिजनों को सौंपने की बात कही।

(विस्तार से देखिये👇)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *