अतीक हत्याकांड- एसओ समेत पांच पुलिस कर्मी निलंबित
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाले अतीक अशरफ हत्याकांड को लेकर शाहगंज थाने के पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। हत्याकांड के तीन दिन बाद बुधवार को की गई इस कार्यवाही में एसओ अश्वनी कुमार सिंह के साथ दो सब इंस्पेक्टर व दो कांस्टेबिल शामल हैं। इस बीच, आज तीनों आरोपी शूटर्स को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया है।
दरअसल, तीन दिन पहले अभी तक कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ को तीन बदमाशों ने गोलियां बरसाते हुए मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के बाद तीनों ने हाथ उठाते हुए सरेंडर कर दिया था। साथ ही जय श्रीराम के नारे भी लगाये थे। इससे पूर्व अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज दूसरी बार पेशी पर लाया गया था। अतीक लगातार यह आशंका जता रहा था कि उसे जेल से किसी न किसी बहाने बाहर लाकर मार दिया जायेगा।
उसकी यह आशंका सही साबित हुई और मेडिकल कराने के लिये ले जाये जाने के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर अतीक व उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। तीनों हत्यारे पत्रकार बनाकर वहां पहुंचे थे। हालांकि इसे लेकर भी तमाम चर्चाएं हवा में हैं। एक यह भी कि उन्हें बेहद शातिर तरीके से वहां पहुंचाया गया था। वह भी तब जबकि मेडिकल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उन्हें अतीक व अशरफ के मेडिकल कराने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी।
इस बीच, बुधवार को तीनों आरोपी शूटर्स लवलेश, सनी और अरुण को प्रयागराज के CJM कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने इनको चार दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया। पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी थी। CJM कोर्ट नंबर 10 में जज दिनेश कुमार गौतम ने रिमांड पर फैसला सुनाया।
SIT तीनों को किसी सीक्रेट प्लेस पर लेकर गई है। उपायुक्त क्राइम सतीश चंद्र, एसीपी सत्येंद्र तिवारी और इंस्पेक्टर ओम प्रकाश तीनों शूटर्स से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इनके लिए 100 सवाल तैयार किए हैं। उधर, बुधवार को प्रयागराज पुलिस ने अतीक गैंग के शूटर असाद कालिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पचास हजार का इनाम था। असाद कालिया को अतीक गैंग का फाइनेंसर बताया जाता है।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ