आशुतोष राणा ने संत प्रेमानंद से कहा-अभी 80-85 वर्ष की आयु तक तो कुछ बिगड़ने वाला नहीं हैं
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

आशुतोष राणा ने संत प्रेमानंद से कहा-अभी 80-85 वर्ष की आयु तक तो कुछ बिगड़ने वाला नहीं हैं

Spread the love
392 Views

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने आज मथुरा के रमणरेती स्थित श्री राधा केलिकुंज में संत प्रेमानंद के दर्शन किये। इस दौरान कुछ हंसी मजाक भी हुई और लंबे स्वस्थ्य की कामना भी। संत प्रेमानंद ने बताया कि उनकी दोनों ही किडनी खराब हैं, इस पर आशुतोष राणा ने कहा कि देख कर ऐसा लगता तो नहीं हैं। अभी आपका 80 से 85 वर्ष की आयु तक तो कुछ बिगड़ने वाला नहीं हैं।

फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा उन्हें शिव तांडव सुनाया जिससे संत प्रसन्न हो गए। आशुतोष राणा ने संत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की और उनकी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने संत को बताया कि उनके गुरु दद्दाजी की कृपा से उन्हें भगवान शिव की भक्ति का मार्ग मिला।

विस्तार से देखिये क्या वार्तालाप हुई दोनों के मध्य