अर्पिता की चार लग्जरी कार गायब, 2011 में पार्थ के पास थे सिर्फ 6,300 रुपये
BREAKING राष्ट्रीय

अर्पिता की चार लग्जरी कार गायब, 2011 में पार्थ के पास थे सिर्फ 6,300 रुपये

79 Views

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के डायमंड सिटी आवास से गिरफ्तारी के बाद से चार लग्जरी कारें गायब बताई गई हैं। इनमें से दो कार अर्पिता मुखर्जी के नाम हैं। ऑडी A4, होंडा सिटी, होंडा सीआरवी और मर्सिडीज बेंज गायब हो गई हैं। ईडी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। ईडी ने अर्पिता के बेलघरिया फ्लैट्स से भी सीसीटीवी डिटेल्स मांगी है। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि 2011 में पार्थ चटर्जी के पास कुल 6,300 रुपये थे , जो अब अकूत संपत्ति का मालिक बन गया है।

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी को नोटों का जखीरा बरामद हुआ है। यह जखीरा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के पास से बरामद हुआ है। ईडी दोनों को ही गिरफ्तार कर चुकी है। ममता बनर्जी ने इसके बाद पार्थ को मंत्रीमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ममता का यह भी कहना है कि यह धनराशि केवल एक व्यक्ति (अर्पिता) से बरामद की गई है, जो यह संदेह व्यक्त करने के लिये पर्याप्त है कि मामला संदिग्ध और बनाया गया है।

उधर, पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के ओएसडी सुकांत आचार्य को भी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वह कल बीमारी का हवाला देकर नहीं आये। बुधवार को 14 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद माणिक भट्टाचार्य को आज फिर तलब किया गया. उन्हें सुबह ग्यारह बजे ईडी दफ्तर बुलाया गया है। वहीं, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को आज नियमित मेडिकल जांच के लिए जोका ईएसआई अस्पताल ले जाया जाना है।

अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के तीन ठिकानों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की थी। यहां कुछ नहीं मिला लेकिन बुधवार को बेलघरिया में हुई छापेमारी में बड़ी संख्या में कैश और सोने के अलावा ईडी को रियल एस्टेट कंपनियों के कागज़ात भी मिले हैं, जिससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल एसएससी स्कैम (West Bengal SSC Scam) के पैसे रियल एस्टेट कंपनियों में लगाए जा रहे थे।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020

follow us on twitter https://twitter.com/home

follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *