बिगबॉस वीकेंड का वार का प्रोमो आ चुका है। प्रोमो में सलमान खान अर्चना गौतम पर भड़कते दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान, अर्चना से कहते हैं, आप झगड़े में सीधे मां-बाप पर चली जाती हैं। सलमान खान का पारा इतना हाई हो जाता है कि उन्होंने अर्चना को घर से बाहर करने की धमकी दे डाली।इस हफ्ते बिग बॉस में जहां एक तरफ अर्चना गौतम और विकास मानकतला की फाइट देखने को मिली। तो वहीं दूसरी ओर सौंदर्या शर्मा और श्रीजिता डे को कैमरे पर लिपलॉक करते देखा गया। बिगबोस कंटेस्टेंट्स हर हफ्ते कोई न कोई ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे सलमान खान का पारा हाई हो जाता है।
जैसे की हर हफ्ते किसी न किसी कंटेस्टेंट पर सलमान का गुस्सा फूटता ही है। ऐसे ही इस वीक सलमान खान का गुस्सा अर्चना गौतम पर फूटेगा। सलमान खान अर्चना की क्लास लगाते दिखाई देंगे।वीकेंड का वार का प्रोमो आ चुका है जिसमे सलमान खान, अर्चना गौतम पर भड़कते दिखाई पड़ रहे हैं। गुस्से में सलमान खान, अर्चना से कहते हैं। आप झगड़े में सीधे मां-बाप पर चली जाती हैं। जिसपर अर्चना जवाब में कहती हैं। ‘ये सब मेरे पीछे पड़ते हैं। जिसपर सलमान खान कहते हैं। इन सब हरकतों की वजह से आपकी इमेज की अच्छी तरह धज्जियां उड़ चुकी हैं। जब मैं सबके खिलाफ जाकर आपको दोबारा घर के अंदर लाने की ताकत रखता हूं, ये मत भूलिए मैं बाहर निकालने की भी ताकत रखता हूं।
बता दें हाल ही में अर्चना गौतम और विकास मानकतला किचन में बुरी तरह लड़ते दिखे थे अर्चना किचन में पहले काम कर रही होती हैं। अचानक विकास भी अपनी चाय बनाने आ जाते हैं। और फिर हमेशा की तरह अर्चना उनसे भिड़ भी जाती हैं। जिसके बाद जुबानी लड़ाई के बाद दोनों के बीच धक्का-मुक्की होती है। और फिर अर्चना गुस्से में पानी फेंक देती है। इसी दौरान प्रियंका चौधरी भी पास में खड़ी होती हैं। घटना के वक्त किसी को नुकसान भी पहुंच सकता है। लेकिन अर्चना तो गुस्से में दूसरों की फिक्र करना भूल जाती हैं। अर्चना बात-बात पर कंटेस्टेंट के घरवालों पर भी जाती हैं। ऐसा एक बार नही हुआ बल्कि कई बार हुआ है।
निम्रत कौर पर भी फूटेगा सलमान खान का गुस्सा
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान निम्रत कौर को भी समझाते दिखेंगे। बता दें जब से अब्दू रोजिक ने दोबार घर में वापसी की है। वो निम्रत कौर और साजिद खान से कटे-कटे रहने लगे हैं। जिसको लेकर निम्रत थोड़ा अपसेट नजर आ रही हैं। इसलिए वीकेंड एपिसोड में सलमान, निम्रत की तुलना सुम्बुल से करते दिखेंगे।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/