बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का बलिदान प्रेरणादायक-हरिकांत
शहीदी सप्ताह के अन्तिम दिन आज सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल तथा जीटीबी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को चार साहिबजादे फिल्म दिखाई गई। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बतौर मुख्य अतिथि महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस युवाओं को बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश देता है। मेरठ नगर निगम श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की याद में मेरठ में एक पार्क बनाएगा।
ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने कहा कि फिल्म दिखाने का मुख्य उद्देश्य श्री गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों की बहादुरी एवं उनके अद्वितीय योगदान और कार्यों के बारे में जानकारी देना है। इससे युवा पीढ़ी न केवल प्रेरणा लेती है, बल्कि उन्हें अपने इतिहास और मूल्यों को समझने का अवसर भी मिलता है।
जी टी बी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ कर्मेंद्र सिंह ने वीर बाल दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिस स्थान पर दोनों छोटे साहबज़ादो को जिंदा दीवार में चुनवा दिया था। आज उसी स्थान को फतेहगढ़ साहिब के नाम से जाना जाता है। युवाओं को इतिहास से प्रेरणा लेकर अपनी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखना चाहिए।
आज के कार्यक्रम में दीवान पब्लिक स्कूल, सीएबी इंटर कॉलेज, ऋषभ एकेडमी, एस डी इंटर कॉलेज सदर के साथ जी टी बी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शामिल रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दीवान पब्लिक स्कूल के निदेशक एच एम राउत, भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री डॉली गुप्ता, सीएबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव जी, ऋषभ एकेडमी के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जी, एस डी इंटर कॉलेज सदर के प्रधानाचार्य आदित्य सक्सेना तथा दीवान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आशिम दुबे, भावना शर्मा, विनय गोयल, प्रदीप शर्मा तथा पवन फौजी का विशेष सहयोग रहा।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/