
ढाई लाख रुपये का इनामी,मुख्तार का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया मुठभेड़ में ढेर

अनुज कन्नौजिया मऊ जिले के चिरैयाकोट के बहलोलपुर का रहने वाला है। उस पर यूपी के मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों के थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह पिछले पांच सालों से पुलिस को चकमा दे रहा है। वह मुख्तार गैंग का शार्प शूटर था। उस पर 23 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें मऊ में 13, गाजीपुर में 7 और आजमगढ़ में 2 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, पुलिस ने उस पर ढाई लाख का इनाम रखा था।
अनुज कनौजिया पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पहले भी कई प्रयास कर चुकी है। आजमगढ़ में स्थित उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। इसके अलावा, उसके परिवार वालों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और जेल भेज दिया गया था। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने अपराधी के पास से अत्याधुनिक दो पिस्टल की बरामदगी की है। इनमें एक नाइन एमएम और दूसरा .32 बोर का है।
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/