भूमाफियाओं पर लगाम लगाने को लखनऊ में एंटी भू माफिया सेल गठित
उत्तर प्रदेश लखनऊ

भूमाफियाओं पर लगाम लगाने को लखनऊ में एंटी भू माफिया सेल गठित

Spread the love
251 Views

भूमाफियाओं पर अंकुश लगाने के लिये लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को एंटी भू-माफिया सेल का गठन कर दिया है। इस सेल में तैनात पुलिसकर्मी जमीन कब्जाने वालों को चिह्नित करेंगे। इसके बाद चिंहित लोगों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक अवैध तरीके से जमीन कब्जाने के मामलों को देखते हुए इस सेल का गठन किया गया है।  दरअसल, राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मामला होने के कारण उन लोगों की पहचान नहीं हो पाती है। जमीन कब्जाने वाले कभी इधर और कभी उधर की नीति पर काम कर रहे हैं लिहाजा अलग अलग थाना होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाती। साथ ही उनके द्वारा पूर्व में किये गये कृत्य भी पता नहीं चल पाते हैं। इसके लिये इस सेल का गठनकर करते हुए इसका दायित्व  डीसीआरबी प्रभारी को दिया गया है। इसके तहत बीते दस साल का अपराधियों का इतिहास खंगाला जाएगा। लोगों से अपील है कि अगर ऐसे भू-माफिया जिनके खिलाफ लंबा आपराधिक इतिहास है। उनकी जानकारी इस सेल में दे सकते हैं। ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके।

उपेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक जमीन से जुड़े मामलों में नए सिरे से चिह्नित कर उनके आपराधिक इतिहास का सत्यापन कर गंडा-गैंगस्टर समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीएनएस की सहायता से जमीन कब्जा करने, लोगों से पैसे हड़पने आदि मुकदमों का डाटा एकत्रित किया जाएगा। जिन मामलों में आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र एक से अधिक है। उनको भी चिह्नित किया जाएगा। तहसीलदार व सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से बात कर भू-माफिया होने योग्य प्रकरणों की समीक्षा कर भू-माफिया पोर्टल पर अपडेट कराएंगे। नए सिरे से भू-माफिया भी चिह्नित करने में जनपदीय टास्क फोर्स की सहायता करेंगे।

इसी क्रम में धारा 447/448 के मुकदमों की सूची थानों को भेजी गई है। उस पर थाना प्रभारी से बात की जाएगी। अगर उन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए पत्राचार किया जाएगा। सीसीटीएनएस में पिछले कई वर्षों में 406/420/467/468 आइपीसी के मामले, जिसमें आरोप पत्र प्रेषित किया गया है। उनकी जानकारी हासिल कर कार्रवाई की जाएगी।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *