
शुक्रवार को तीन घंटे हरियाणा के टोल फ्री कराने का किसानों का ऐलान
किसानों के प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी का कहना है, ‘आज तीन फैसले लिए गए, पहला ये कि हम कल 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक…परसों ट्रैक्टर रैली होगी हर तहसील में परेड, 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी…उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे…”