- एआईएमआईएम को मोहम्मद अनस ने कहा अलविदा
- महापौर चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे अनस
- पश्चिम में प्रत्याशी न उतारने की भी अनस ने बताई वजह
- फिरकाप्रस्त ताकतों को रोकने के लिये छोड़ा मैदान
- क्षेत्रीय नेतृत्व की गलत नीतियों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया
- पार्टी नेतृत्व को एक्शन लेना था लेकिन नहीं लिया-अनस
मेरठ महापौर चुनाव में तेजी से उभर कर सामने आये एआईएमआईएम प्रत्याशी मोहम्मद अनस ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही यह बात भी खुलकर सामने आ गई कि पार्टी ने पश्चिम का मैदान इसलिये खाली छोड़ा था ताकि फिरकाप्रस्त ताकतों को रोका जा सके, सेक्यूलर जमात को मौका मिल सके। अनस ने साफ कहा कि क्षेत्रीय नेतृत्व ने पार्टी व पार्टीजनों को भ्रष्टाचार के आऱोपों के चलते बीच सड़क पर ला दिया।
विस्तार से देखिये 👇
अनस का कहना है कि पार्टी नेृत्व को इस पर ध्यान देते हुए अंकुश लगाना चाहिये था लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इससे आहत होकर यह इस्तीफा दिया गया है। जमात की खिदमत वह जारी रखेंगे, जरिया क्या होगा इसका फैसला जल्द हो जायेगा।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/
WhatsApp Channel Link https://whatsapp.com/channel/0029Va4xtuw3gvWVO2SXdD0v