अनामिका जैन के हेल्पर ने की मुस्लिम युवती से शादी
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

अनामिका जैन के हेल्पर ने की मुस्लिम युवती से शादी

123 Views
  • 8 जनवरी को दोनों घर से भाग गये थे

     

  • 11 जनवरी को दोनों ने आर्य समाज विधि से की शादी

     

  • पिपरौल बदायूं में की थी दोनों ने यह शादी   

     

  • बुधवार को शाहीन ने अपनाया हिंदू धर्म

     

  • अनामिका के घर पर हेल्पर है साजन

     

  • सदर थाना क्षेत्र की निवासी है युवती

     

  • साजन का परिवार रहता है रेलवे रोड 

     

  • सदर थाने ने दोनों को भगा दिया था

    यूपी में बाबा गीत गाकर चर्चा में आयी कवियत्री अनामिका जैन अंबर एक बार फिर से चर्चा में हैं। चर्चा का कारण बनी है गैर समुदाय से उनके हेल्पर की शादी जिसने अपने माता पिता की नाराजगी के बावजूद हेल्पर से न सिर्फ विवाह रचा  लिया बल्कि हिंदू धर्म भी अपना कर शाहीन से शालू बन गयी। जान का खतरा पाकर युवती पहले मेरठ के सदर थाने पहुंची लेकिन इस युगल को शिकायत दर्ज करने के बजाय थाने से बाहर कर दिया गया। अनामिका जैन अंबर के पति सौरभ जैन ने ट्वीटर पर यह शेयर करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ व डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक से शिकायत की तो पुलिस हरकत में आ गई। तभी हेल्पर साजन अतवाल उर्फ संजू के घर हमला करने पहुंचे युवती के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

    बीती रात सदर थाने के बाहर कवि सौरभ जैन ने शाहीन उर्फ शालू की यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की। ( वीडियो)

    इस वीडियो को शेयर करते हुए सौरभ जैन ने लिखा कि हालत देखें पीड़िता थाने में शिकायत करने गई तो थाने से निकाल दिया गया। ये दावा करते हैं जनता की सुरक्षा का। कल इन पर कोई हमला हो तो कौन जिम्मेदार? इसका असर यह हुआ कि सदर और रेलवे रोड थाना पुलिस हरकत में आ गई। युवती शाहीन चूंकि सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है लिहाजा सदर पुलिस ने तुरंत ही उसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी वहीं साजन अतवाल की शिकायत पर रेलवे रोड पुलिस ने उसके घर पहुंचकर शाहीन के परिजनों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि शाहीन के परिजन उन पर हमला करने आये हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *