कनाडा पर सवाल के बीच ट्रप ने ब्रिटेन पीएम को बीच में ही रोकते हुए कह-बस बहुत हो गया,और नहीं
BREAKING देश-विदेश मुख्य ख़बर

कनाडा पर सवाल के बीच ट्रप ने ब्रिटेन पीएम को बीच में ही रोकते हुए कह-बस बहुत हो गया,और नहीं

Spread the love
18 Views

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस वक्त तैश में आ गये जब एक पत्रकार ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से कनाडा पर सवाल पूछ लिया। कीर स्टार्मर को बीच में ही रोकते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बस बहुत हो गया, अब और नहीं। इसके बाद वातावरण में तनावपूर्ण शांति पसर गई।

दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बीते दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में यूक्रेन में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के रुख पर चर्चा हुई। साझा प्रेस कांफ्रेंस में रिपोर्टर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उन्होंने कनाडा पर कब्जे के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों पर उनसे चर्चा की।

इस पर स्टार्मर ने जवाब दिया कि उन्हें लगता है कि आप हमारे बीच एक ऐसा विभाजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं जो मौजूद ही नहीं है। हम सबसे करीबी देश हैं। आज हमारी बहुत अच्छी चर्चा हुई, लेकिन हमने कनाडा को नहीं छुआ। जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कनाडा को लेकर रिपोर्टर के सवाल का जवाब दे रहे थे तभी ट्रंप ने उन्हें बीच में रोक दिया और रिपोर्टर से कहा, “बस बहुत हो गया” अब और नहीं।

दरअसल, दोनों राष्ट्रों के नेताओं ने मुख्य रूप से यूक्रेन के लिए समर्थन और व्यापार संबंधों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी। ट्रंप ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मेजबानी की और दोनों ने यूक्रेन में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के रुख पर चर्चा की। रूस के प्रति अमेरिका के रुख में ट्रंप के कार्यकाल में तब बदलाव आया जब दोनों देश यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर चर्चा करने के लिए मिले। ट्रंप ने युद्ध शुरू करने के लिए जेलेंस्की को दोषी ठहराया और कहा कि वे रूस के साथ समझौता कर सकते थे।

यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि या तो यह बहुत जल्द होगा या फिर बिल्कुल नहीं होगा। दूसरी ओर, कीर स्टार्मर ने यूक्रेन में शांति समझौते की वकालत की।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/