
भाजपा के सातों राज्यसभा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सुधांशु बोले-बिछड़े सभी बारी बारी..
भाजपा के सात राज्यसभा प्रत्याशियों ने बुधवार को विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस मौके पर विपक्षी गठबंधन इंडिया पर यह कहते हुए तंज कसा..उनकी देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी…।
नामांकन के दौरान वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। भाजपा ने सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, चौधरी तेजवीर सिंह, संगीता बलवंत, साधना सिंह, नवीन जैन को राज्यसभा कैंडिडेट बनाया है। सुधांशु त्रिवेदी ने फिर कहा कि ,”तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने वाली है।”
#WATCH | Lucknow, UP: On the farmers' march, BJP leader Sudhanshu Trivedi says, "The govt is working on the farmers' issues with sensitivity…Most of their demands have been accepted…Technically, since the Lok Sabha session has ended, the demand for a law is strange…The govt… pic.twitter.com/7t50UnmNlK
— ANI (@ANI) February 14, 2024
नामांकन के बाद राज्यसभा प्रत्याशी चौ. तेजवीर सिंह से कहा कि तीन बार लोकसभा का सदस्य रहा। एक बार फिर पार्टी ने उच्च सदन में जाने के लिए मौका दिया है। यूपी की सभी अस्सी सीट जीतकर विपक्ष का नाम मिटा देंगे। जाट समाज और जयंत के एनडीए संग आने के सवाल पर कहा-जाट समाज की पहले से मजबूती रही है। पश्चिमी यूपी एकतरफा वोट करने का मन बना चुका है।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/