अल करीम होटल ने नगर निगम के ट्यूबवेल का किया अपहरण-डा.वाजपेयी
उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

अल करीम होटल ने नगर निगम के ट्यूबवेल का किया अपहरण-डा.वाजपेयी

Spread the love
186 Views
  • कबाब की दुकानों पर लगे पंखे दुर्गंध फैला रहे
  • शाकाहारी व व्रत रखने वालों को परेशानी
  • दुर्गंध के लिये शाकाहारी लोग मजबूर,
  • बर्मा पार्क पर कबाड़ियों ने किया कब्जा

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर एक बार फिर से मुखर हुए हैं। डा.वाजपेयी ने कहा कि शहर घंटाघर पर अल करीम होटल ने मेनका के पीछे स्थित नगर निगम के ट्यूबवेल का “अपहरण” कर लिया गया है। इसके अलावा थाना देहली गेट, कोतवाली, सिविल लाइन, नौचंदी समेत शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी मीट व कबाब की दुकान पर पंखा चलाकर काम किया जा रहा है, जिससे उत्पन्न दुर्गंध से उधर से निकलने वाले शाकाहारी व व्रत रखने वालों को मजबूरन मांसाहार की भाप लेने के लिये बाध्य किया जा रहा है। जो उचित नहीं हैं।

दरअसल, आज भाजपा नेता डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि शहर में संचालित मीट व कबाब की दुकानों पर लगाये गये पंखे दुर्गंध बाहर उढे़ल रहे हैं। इसका खामियाजा उन लोगों को उठाना पड़ रहा है जो शाकाहारी हैं। उधर से गुजरने वाले इन लोगों को मजबूरन में ही इस दुर्गंध को झेलना पड़ता है।

इसके अलावा शहर घंटाघर पर मेनका सिनेमा के सामने पालिका मार्केट व फव्वारा बना हुआ है। यहां पार्क है लेकिन उस पर मुर्गा मार्केट व जूजा बेचने वालों ने कब्जा कर लिया है। जली कोठी में बर्मा से आये शरणार्थियों को एक पार्क दिया गया था लेकिन वह पार्क अब कबाड़खाना बना हुआ है। कबाड़ियों ने पार्क पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं घंटाघर पर अल करीम होटल द्वारा मेनका के पीछे स्थित नगर निगम के ट्यूबवेल का “अपहरण” कर लिया है। ये सभी मामले थाना देहलीगेट से  संबंधित हैं लेकिन कुंभकरण की नींद अभी तक नहीं खुली है। डा.वाजपेयी ने नगर आयुक्त से कहा है कि वह पुलिस अफसरों से वार्ता कर जनता को इन कठिनाइयों से निजात दिलायें।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/