
AKTU-कुलपति कक्ष के बाहर धरने पर बैठे डिप्टी रजिस्ट्रार
लखनऊ के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थापना दिवस के दिन अचानक हंगामा खड़ा हो गया। कुलपति कक्ष के बाहर डिप्टी रजिस्ट्रार आरके सिंह धरने पर बैठ गए।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर मनाने की कोशिश की पर वह हटने को तैयार नहीं हुए। डिप्टी रजिस्ट्रार ने कुलपति प्रो.जयप्रकाश पांडेय पर जबरन दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आरके सिंह को मनाने की कोशिश लगातार जारी हैं।
Follow us on
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/