राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिये अखंड ज्योति भी अयोध्या पहुंची
उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर

राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिये अखंड ज्योति भी अयोध्या पहुंची

143 Views

अयोध्या में सब कुछ अलौकिक होगा। राम भक्तों में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी खासा उत्साह है। वहीं जैसे जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आती जा रही है यूपी के हर गली हर नुक्कड़ पर इसका माहौल बनाता जा रहा है। निमंत्रण व पूजित चावल घर घर पहुंचाये जा रहे हैं। वहीं आज मध्य प्रदेश के एक राम भक्त ने प्राण प्रतिष्ठा के लिये एक अखंड ज्योति दान की है। इसकी खास बात यह है कि यह 72 घंटे तक लगातार प्रज्जवलित रहेगी।

यह अखंड ज्योति जयपुर और उदयपुर के कारीगरों ने बनाई है। भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में सात दिन तक लगातार होने वाली पूजा के दौरान इस अखंड ज्योति को प्रज्ववलित किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा। इसकी एक विशेषता यह भी है कि यह मंदिर के आकार का बनी हुई है। लगभग 5 किलो की चादी से निर्मित इस अखंड ज्योति को बनाने में करीब पांच लाख रुपये का व्यय आया है।

राम भक्त शैलेन्द्र सोनी ने बताया कि ये अखंड ज्योति जयपुर और उदयपुर के कारीगरों ने मिलकर तैयार की है. रतलाम मध्य प्रदेश से इसको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए लेकर आए हैं। ये 5 किलो वजनी शुद्ध चांदी से बनी हुई है। इसका दीपक एक बार प्रज्वलित करने पर 72 घंटे निरंतर जल सकता है। इसके अंदर जो वाट लगे हुए हैं एक साल तक उसको बदलने की आवश्यकता नहीं है. उसमें दीपक से निकलने वाले लौ से जो काला धुआं होता है वह नहीं होगा उसके अंदर ही रहेगा। सात दिन की जो पूजा होगी उस समय से इसको प्रज्ज्वलित किया जाएगा. पूजा पूर्ण होने के बाद इसको गर्भगृह के अंदर श्री राम भगवान जी के पास विराजमान किया जाएगा।

नृत्य गोपाल दास के शिष्य पुनीत राम दास के मुताबिक इसका नाम श्री राम अखंड ज्योति है। एक बार घी भरने पर दीया 5 दिन तक लगातार जलता रहेगा। ये अखंड ज्योति मंदिर के आकार का बना हुआ है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *