99 Views
स्कार्पियों में सवार होने से पहले कर दी हत्या
संतोष हास्पिटल के निकट रहते थे पार्षद
एआईएमआईएम से जुड़े रहे हैं जुबैर
प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है हत्या का कारण
भारी पुलिस बल व एसएसपी मौके पर पहुंचे
शव को पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कालेज भेजा
मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में हापुड रोड पर संतोष हॉस्पिटल के पास AIMIM के पार्षद जुबैर अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्यारे बाइक से वारदात को अंजाम देने आये थे। मौके पर पुलिस पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पाषर्द के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(विस्तार से अपडेट के लिये यह भी देखिये https://www.youtube.com/watch?v=w2SXPQ5OuoU )
दरअसल मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित संतोष हॉस्पिटल के पास पार्षद जुबेर अंसारी रहते हैं। जुबेर अंसारी शनिवार की सुबह घर पर ताला लगाकर कही जाने के लिये स्कार्पियों में सवार होने ही वाले थे कि हमलावरों ने गोलियां बरसाते हुए उनकी हत्या कर दी। पुलिस हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद मान कर चल रही है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि जुबेर के पास से देहरादून स्थित प्रॉपर्टी के कुछ कागजात मिले है। माना जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद में ही जुबेर की हत्या की गई है। मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी पहुंच गये हैं।