
पहलगाम अटैक के बाद उरी में दो आतंकी ढेर,श्रीनगर में 26 शव एक कतार में, श्रद्धांजलि
पाक परस्त आतंकियों के कायराना हमले में मारे गये लोगों की संख्या 27 हो गयी है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी जहां साउदी अरब की यात्रा रद्द कर दिल्ली पहुंच गये हैं वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी पहलगाम का दौरा किया है। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही आला अफसरों से आतंकी हमले की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये हैं। कांग्रेस के राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए सरकार को खुला समर्थन देने की बात कही है। राहुल ने अमित शाह के साथ ही जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से भी इस बारे में बात की है। इस बीच, ऊरी में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है।
बता दे कि पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुए इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जबकि 27 लोगों की जान चली गई है। आतंकियों ने मजहब पूछ पूछ कर इन हत्याओं को अंजाम दिया है। पुलवामा अटैक के बाद यह दूसरा बड़ा हमला है। 14 फरवरी 2019 को यह हमला हुआ था। यह हमला सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ था,इसमें चालीस जवान शहीद हुए थे। इसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद एक बार फिर से यह आवाज उठने लगी है कि क्या कश्मीर घाटी हिंदुओं के लिये सुरक्षित नहीं हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Delhi after cutting short his Saudi Arabia visit in view of the #PahalgamTerroristAttack in Kashmir
Visuals from outside Palam airport. pic.twitter.com/5f9tu24FxU
— ANI (@ANI) April 23, 2025
इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। खुफिया सूत्रों ने बताया कि पहलगाम अटैक में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकियों ने उनके नाम पूछे और कलमा भी पढ़वाया। इनमें एक यूपी के शुभम द्विवेदी थे, जिनका नाम पूछने के बाद आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी। मृतकों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays tributes to the victims of the Pahalgam terror attack, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/tPRSj4ewUg
— ANI (@ANI) April 23, 2025
अटैक के बाद देश के अन्य शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। देश में जहां गुस्से की लहर है वहीं जम्मू कश्मीर में सन्नाटा पसर गया है। स्कूल कालेज बंद कर दिये गये हैं। सड़कों पर आवाजाही लगभग नहीं के बराबर है। अमेरिका, ईरान, रूस, इटली, यूएई सहित अन्य देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है।
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/