योगी आदित्यनाथ ने भी किया ‘द केरल स्टोरी’  को यूपी में टैक्स फ्री
BREAKING उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ ने भी किया ‘द केरल स्टोरी’ को यूपी में टैक्स फ्री

116 Views

मध्य प्रदेश के बाद अब यूपी में भी द केरल स्टोरी नामक फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को स्वयं अपनी कैबिनेट के साथ लखनऊ में इस फिल्म को देखेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पहले ही इसे टैक्स फ्री कर चुके हैं। शिवराज सिंह ने टैक्स फ्री होने की जानकारी देते हुए कहा था कि यह फिल्म आंतकवाद की भयावह तस्वीर पेश करने वाली फिल्म है और इसे सभी को देखना चाहिये।

द केरल स्टोरी को लेकर अब देश में सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है। बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने इसे प्रदेश में बैन कर दिया है। वहीं भाजपा समर्थित राज्यों में या तो द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया गया है अथवा करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से यह घोषणा की थी कि द केरल स्टोरी को यूपी में टैक्स फ्री किया जायेगा। इस कड़ी में आज देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा- “द केरल स्टोरी” यूपी में टैक्स फ्री !!

 इससे पहले तमिलनाडु में भी इस फिल्म के टिकट कैंसिल कर दिए गए थे। कुल मिलाकर कश्मीर फाइल्स के बाद यह संभवत दूसरी फिल्म है जिस पर भाजपा व गैर भाजपा शासित राज्यों में इसे लेकर बहस छिड़ गयी है। भाजपा शासित राज्य जहां इसका समर्थन कर रहे हैं वहीं गैर भाजपा शासित राज्य इसका विरोध।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *