
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एडीजी ने दिलाई शपथ
47 Views
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, एनजीओ, प्रिंसिपल को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
मेरठ। पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी ध्रुव कान्त ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा. वी0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सभी प्रमुख अधिकारियों ने जागरूक मतदाता के हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किये।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत एडीजी ध्रुव कान्त ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलायी गई।

कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, एनजीओ मिशिका ग्रुप के अमित नागर, सारथी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष कल्पना पांडेय, प्रिंसिपल, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त पोस्टर प्रतियोगिता में जोहा, मंतशा, नौशीन, मादिहा तथा वॉल पेंटिंग में विभिन्न कॉलेजो की टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एडीजी ध्रुव कान्त ठाकुर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला, स्वीप कार्डिनेटर डा. मेघराज सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/