मेरठ में तैयार हो रहा है जुहू चौपाटी जैसा नजारा,हो जाइये तैयार
उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

मेरठ में तैयार हो रहा है जुहू चौपाटी जैसा नजारा,हो जाइये तैयार

Spread the love
50 Views
  • मेरठ गंगानगर में तैयार हो रहा है जुहू चौपाटी जैसा नजारा
  • साढ़े बारह करोड़ रुपये की लागत से चल रहा निर्माण
  • मवाना रोड व अब्दुल्लापुर रोड को जोड़ने वाला मार्ग है यह
  • 21 पॅाकेट में बनाये जायेंगे फूड कोर्ट
  •  वॅाक करने के साथ ही साथ होगी साइकिलिंग भी 
  • अप्रैल के अंत तक हो जायेगा यह शुरू-अभिषेक पांडेय
  • सुरक्षा व पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था होगी-अभिषेक  
  • नाले की सफाई का भी ध्यान रखा गया है-अभिषेक

शाम की लाली और धुंधला सा मौसम, हवा की मध्यम मध्यम बयार और जायकेदार व्यंजनों की सुगंध के बीच सैर सपाटा, निश्चित रूप से मेरठ वासियों के लिये मेरठ विकास प्राधिकरण की यह सौगात होगी। मुंबई के जुहू चौपाटी और लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर मेरठ में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने में आने जा रहा है। इसे देखने के लिये इंतजार की घड़ियां लगभग खत्म हो रही है और किसी भी दिन इसके शुभारंभ की तिथि घोषित कर दी जायेगी। हम यहां बात कर रहे हैं गंगानगर में मवाना रोड से अब्दुल्लापुर की तरफ जा रही 45 मीटर चौड़ी  सड़क पर बनाये जा रहे  पेडस्ट्रियन फ्रेंडली स्ट्रीट एंड साइकिल ट्रैक की। सड़क के एक तरफ इसका मेरठ विकास प्राधिकरण जिसे शार्ट फाम में मेडा भी कहा जाता है, करीब साढ़े बारह करोड़ रुपये की लागत से कर रहा है।

मेरठ विकास प्राधिकरण की इस अति महत्वकांक्षी योजना पर उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय बेहद शिदत्त से काम कर रहे हैं। फर्स्ट बाइट.टीवी और रोजाना खबर के संयुक्त इंटरव्यू के दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय व कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने ढेर सारी जानकारी साझा की। आप भी देखिये

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/