
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर मंतर पर मुस्लिमों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौलाना अरशद मदनी के वक्फ बिल के विरोध में जंतर-मंतर पर आहूत धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की हुकूमत वक्फ बिल को लेकर कानून बनाने की कोशिश कर रही है। मकसद एक ही है कि अमन को खराब किया जाए।
ओवैसी ने कहा कि पीएम का मकसद एक ही है मंदिर और मस्जिद के नाम पर लड़ते रहें। पीएम ऐसे खत्म कर रहें है कि वक्फ बाय यूजर नहीं रहेगा। दिल्ली में 123 प्रॉपर्ट ऐसी हैं जिन पर डीएम सरकार के पक्ष में ही फैसला देगा। अगर ये कानून बनेगा तो संसद की मस्जिद के बाहर नोटिस लगाकर कह देंगे कि ये वक्फ प्रॉपर्टी नहीं है। इनका मकसद एक ही है कि मुसलमानों से मजहबी और सियासी पहचान छीन ली जाए, प्रॉपर्टी छीन ली जाए।
वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हमारा देश भाईचारे पर चलेगा। जेपीसी की कमेटी में तानाशाही हुई है। बार बार हम कहते थे कि कमेटी में संविधान के साथ संसद के नियमों के साथ नाइंसाफी हो रही है। इस कानून का उद्देश्य समाज में द्वेष फैलाना है।
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वह यहां अपने नेता अखिलेश यादव की ओर से यकीन दिलाने आये हैं कि सपा आखिरी सांस तक इस बिल के खिलाफ लड़ेगी। जहां जहां ये बिल जाएगा हम वहां वहां लड़ेंगे। हमें जितनी कुर्बानी देने पड़े, लेकिन हम इस बिल को पास नहीं होने देंगे। आपकी दुआओं से हम ऐसी स्थिति में है कि अगर जबरदस्ती बिल लाया गया तो संसद को चैन से नहीं चलने देंगे। सरकार को पता है कि रेल और रक्षा के बाद वक्फ के पास सबसे ज्यादा जमीन है। देश में मुसलमान भाई पर हमला कर रहें हैं। अखिलेश यादव की ओर से यकीन दिलाता हूं कि हर स्तर का संघर्ष करेंगे।
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/