नाबालिग छात्रा से मारपीट करते मनचले के पैर में लगी गोली
- किठौर में महबूब की खुली गुंडागर्दी
- छात्रा की चोटी पकड़कर पिटाई की
- पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
- दरोगा का पिस्टल छीनने की कोशिश
- पुलिस ने पैर में गोली मार किया गिरफ्तार
शुक्रवार को किठौर थाना क्षेत्र में एक मनचले ने पहले छात्रा को आफर दिया और न मानने पर उसकी चोटी पकड़कर बीच सड़क पिटाई कर डाली। आसपास के लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन वह नहीं माना। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने समुदाय विशेष के युवक महबूब पुत्र बाबू को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार से देखिये 👇
मेडिकल के लिये ले जाते हुए उसने दरोगा का पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने मुठभेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/