गलत इंजेक्शन से मौत के आरोप पर स्टार न्यू भारत हॉस्पिटल सील
गढ़मुक्तेश्वर। यूपी के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवक की मौत के मामले में सीएमओ की टीम ने स्टार न्यू भारत हॉस्पिटल को सील कर दिया है। आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाये जाने के कारण युवक की मौत हुई है।
गांव दौताई निवासी साबिर अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए गढ़ के न्यू भारत हॉस्पिटल में लेकर गया था। जिसके साथ उसका भतीजा निशान भी गया था। अस्पताल में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसके कुछ समय बाद नवजात बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद युवक जीशान की तबीयत खराब होने पर उसे इंजेक्शन लगाया गया।इंजेक्शन लगने के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। इस मामले की सीएमओ स्तर पर जांच पड़ताल चल रही है।