लखनऊ। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छाई लखनऊ कृष्णानगर की प्रियदर्शनी यादव अब विवादों का केंद्र बन गयी है। उसका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो पुराना भी बताया जा रहा है। इस वीडियो में वह अपने पड़ोसियों से झगड़ रही है। यह झगड़ा पड़ोसी के गेट पर कराये गये काले रंग को लेकर है। प्रियदर्शनी को यह दावा करते इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इन्होंने गेट पर जो काला रंग कराया है, उससे पूरी कालोनी को खतरा पैदा हो गया है क्योंकि यहां इंटरनेशनल ड्रोन उड़ते हैं, हालांकि जिस वक्त प्रियदर्शनी यह दावा कर रहे हैं।उसे सुनकर लोग हंसी उड़ाते नजर आ रहे हैं।
(यह विस्तार से देखिये- https://www.youtube.com/watch?v=Sy0sIigtSaw )
पुलिस भी पशोपेश में है कि आखिर वह करे तो क्या करे। प्रियदर्शनी वही युवती है जिसने लखनऊ में एक कैब ड्राइवर पर उस वक्त थप्पड़ो की बरसात कर दी थी जब वह जेब्रा लाइन पार कर रही थी। महिला होने के नाते पुलिस ने उसका ही पक्ष लिया था लेकिन बाद में वीडियो वायरल होने व सोशल मीडिया का दबाव बढ़ने पर पुलिस को प्रियदर्शनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी थी। अपने बचाव में प्रियदर्शनी ने यह आरोप लगाया था कि उसे कैब चालक व उसके साथियों ने मारापीटा और 300 मीटर तक खींचते ले गये। हालांकि वीडियो में इसके विपरीत वह चालक पर थप्पड़ बरसाती नजर आरही है।