शालिनी ने लगाया हिंसा का आरोप
सिंगर हनी सिंह की परेशानी बढ़ी
कोर्ट ने ज्वाइंट प्रापर्टी न बेचने के दिये आदेश
नई दिल्ली। सिंगर हनी सिंह परेशानियों से घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर दिया है और खास निर्देश हनी सिंह को दिए गए हैं।
हनी सिंह की पत्नी ने एक याचिका दायर कर शारीरिक हिंसा से लेकर मानसिंक उत्पीड़न तक के आरोप पति पर लगाए हैं। इसी के साथ उन्होंने ज्वाइंट प्रॉपर्टी को बेचने पर रोक की मांग की है। दरअसल, हनी सिंह बॉलीवुड सिंगर, रैपर और एक्टर भी हैं। वह हनी सिंह के नाम से फेमस हैं लेकिन उनका असली नाम है ह्दयेश सिंह। वहीं अब सिंगर के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में मामला पहुंच चुका है। शालिनी तलवार की तरफ से दायर याचिका आज मजिस्ट्रेट के सामने रखी गई जिसके बाद कोर्ट ने एक नोटिस जारी कर हनी सिंह से जवाब तलब किया है। जवाब देने के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया गया है। साथ ही कोर्ट ने ज्वाइंट प्रॉपर्टी को न बेचने का आदेश भी हनी सिंह को दिया गया है।