फलावदा बहन के घर आये युवक को रात में गोली से उड़ाया
उपचार के लिये अस्पताल रवाना हुए लेकिन रास्ते में दम तोड़ा
चरपाई पर खून से लथपत पड़ा हुआ था युवक
मेरठ। बहसूमा थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपनी बहन के घर पर आया हुआ था। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर दौड़े और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
फलावदा निवासी 35 वर्षीय संजय पुत्र राजेंद्र अपनी बहन के घर गांव झिंझाड़पुर आया हुआ था। बुधवार देर रात वह घर के बाहर आंगन में सो रहा था जहां उसकी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आवाज सुनकर बहन व परिजन बाहर आये जहां संजय खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। उपचार के लिये उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन रास्ते में ही संजय ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।