नकारात्मक विपक्ष जाने अनजाने अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार बन रहा-योगी
BREAKING उत्तर प्रदेश

नकारात्मक विपक्ष जाने अनजाने अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार बन रहा-योगी

69 Views

जासूसी मामले में विपक्ष के हमलावर होने पर योगी का जवाब

नकारात्मक भूमिका निभा रहा है विपक्ष

दूसरी लहर में भी विपक्ष ने निभाई थी नकारात्मक भूमिका

सत्र से ठीक पहले लाये जासूसी का आरोप

 

लखनऊ। विपक्ष द्वारा लगाये गये जासूसी कांड के आरोप के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विपक्ष पर हमला किया है। मीडिया से मुखातिब योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संसद सत्र के मानसून सत्र को लेकर सरकार ने साहसिक निर्णय लिया था, लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले सनसनीखेज चीजें परोसकर माहौल को खराब करने की नकारात्मक कोशिश विपक्ष द्वारा की जा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संसद में इस बार कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जानी है। इनमें कोरोना व किसानों की समस्याएं भी शामिल हैं लेकिन विपक्ष जन जन से जुड़े मामलों को दरकिनार कर बेवजह माहौल नकारात्मक करने में लगा है। योगी ने कहा कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने कोरोना काल में भी नकारात्मक राजनीति की थी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान विपक्ष ने देश में अराजकता का माहौल पैदा किया। ये राजनीति के घटते स्तर को दिखाता है। विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है। योगी का यह भी कहना है कि विपक्ष जाने अनजाने अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार हो रहा है। जो अंतरराष्ट्रीय साजिश भारत को अस्थिर करना चाहते हैं। ये ताकतें किसी न किसी रूप में भारत को अस्त-व्यस्त करना चाहती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *