यमुना एक्सप्रेस पार करने में लगा कम समय तो देना होगा जुर्माना, लग रहे हैं टाइम बूथ
जेवर व खंदौली में लग रहे टाइम बूथ
निर्धारित अवधि से कम लगा समय तो होगा जुर्माना
165 किलोमीटर का सफर 99 मिनट में करना होगा पूरा
बडे़ वाहनों के लिये 124 मिनट का दिया गया समय
आगरा। यमुना एक्सप्रेस पर वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। प्राय हो रहे इन हादसों पर अंकुश लगाने के लिये अब एक्सप्रेसवे अथारिटी ने टाइम बूथ लगाने का निर्णय लिया है। यानी अब वाहनों की टाइम मानीटरिंग की जायेगी। अब 165 किलोमीटर की यह यात्रा कम से कम 99 मिनट यानी 1.39 मिनट में पूरी करनी होगी। स्पष्ट है कि इससे कम समय लगने पर वाहन स्वामी को जुर्माना अदा करना पड़ेगा। शुरूआती चरण में टाइम मॉनिटरिंग के लिए एक्सप्रेस-वे के जेवर और आगरा के खंदौली टोल पर ‘टाइम बूथ’ लगाए जाने हैं।