- उत्तराखंड में सीएम बदलने की रही परंपरा
- 2002 से 2007 तक रही स्थिर सरकार
- बदलते रहे हैं सीएम
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा विधानसभा क्षेत्र से दो बार के भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. धामी राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं । उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीते साढ़ें चार सालों में भाजपा ने तीसरी बार मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है. उत्तराखंड में सीएम बदलने की परंपरा नई नहीं है. तो चलिए आपको बताते हैं कि अब तक उत्तराखंड में किस सियासी दल ने कब-कब मुख्यमंत्री का चेहरे को बदला और जनता के बीच इसका क्या संदेश गया । उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की परंपरा राज्य गठन के बाद से ही चली आ रही है. साल 2000 में राज्य गठन के दौरान ही भाजपा ने अंतरिम सरकार में ही अपना मुख्यमंत्री बदल दिया था. तब नित्यनन्द स्वामी को हटाकर भगत सिंह कोश्यारी को कमान दी गई थी, लेकिन 2002 में भाजपा ने सत्ता गंवा दी थी.