रसोई गैस की बढ़ती कीमत के खिलाफ रालोद महिला प्रकोष्ठ ने खोला मोर्चा, धरना प्रदर्शन
92 Views
बढ़ती महंगाई के खिलाफ रालोद महिला प्रकोष्ठ का धरना
पेट्रोल डीजल रेट में लगातार हो रही वृद्धि
दूध, सब्जी व दाल के दामों में भी महंगाई का तड़का
रसोई गैस के रेट में भी हो रही बढ़ोत्तरी
गैस रेट बढ़ने से रसोई का बजट हुआ कड़वा
मेरठ। पेट्रोल डीजल के रेट में लगातार हो रही वृद्दि का असर अब आम जनजीवन पर तेजी से पड़ रहा है। अमूल दूध के रेट दो रूपये प्रति लीटर केवल इसलिये ही बढ़ा दिये गये। इस महीने देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा किया है। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया है। सब्जियों व दाल आदि अन्य खाद्य पदार्थों के रेट भी आसमान छू रहे हैं। इसका विरोध करते हुए आज यूपी के मेरठ जिले में राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ सड़क पर उतर आया है। प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष संजना सिंह के नेतृत्व में आज महिलाओं ने कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन कर देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि गैस की कीमत में बेइंताशा वृद्धि ने घर की रसोई के बजट को किरकिरा कर दिया है। कोरोना व लाकडाउन के कारण तमाम लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, ऐसे में सरकार राहत देने की बजाय आमजन का तेल निकालने पर तुली हुई है। इस मौके पर प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष संजना सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण उपजी महिलाओं की समस्याओं को लेकर रालोद का आंदोलन जारी रहेगा।