नरेश टिकैत बोले- गूंगी और बहरी सरकार ही इस तरह का व्यवहार कर सकती है ।।
दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश मेरठ आस-पास

नरेश टिकैत बोले- गूंगी और बहरी सरकार ही इस तरह का व्यवहार कर सकती है ।।

112 Views

गाजियाबाद : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान शनिवार को विभिन्न राज्यों के राज्यपालों को ज्ञापन सौंपकर इन कानूनों को वापस लिये जाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के सात महीने पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ये ज्ञापन दिए जाएंगे । टिकैत ने यह घोषणा यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को संबोधित करते हुए की. बता दें कि यहां पर किसान करीब सात महीने से धरना दे रहे हैं. किसानों ने गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से को बंद कर रखा है । इस दौरान टिकैत ने गाजियाबाद में दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर प्रदर्शन स्थल पर मुजफ्फरनगर से आए 100 ट्रैक्टरों की रैली का नेतृत्व करने के बाद किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, कि ये केंद्र सरकार की हठधर्मिता का चरम है. यही वजह है कि किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले सात महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा,‘‘केवल गूंगी और बहरी सरकार ही इस तरह का व्यवहार कर सकती है.’’ ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *