चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर विचार कर रही है सरकार ।।
BREAKING देश-विदेश

चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर विचार कर रही है सरकार ।।

75 Views

महामारी के कारण चारधाम यात्रा पिछले साल भी कई माह देर से शुरू हुई थी और शुरू होने के बाद भी 72 घंटे पूर्व की कोविड जांच रिपोर्ट लाने जैसे कई प्रतिबंधों के चलते तीर्थयात्रियों की संख्या साढे तीन लाख से कुछ ही ज्यादा रही थी । आपको याद दिला दे की उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को कोरोना महामारी को देखते हुए बंद कर दिया था , लेकिन अब कोविड-19 का प्रकोप कम होने और कोरोना कर्फ्यू के समाप्त होने के बाद चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर विचार कर रही है , कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण पर्यटन उद्योग को हो रही समस्याओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने के बाद पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यद्यपि इस संबंध में अभी अंतिम रूप से निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन आने वाले हफ्तों में महामारी का प्रकोप अगर कम होता है तो चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से खोलने के बारे में योजना बनाई जा रही है । पर्यटकों के न आने और अपनी क्षमता से आधी सवारियां बैठाने के कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण वाहन संचालकों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत ने राहत पैकेज की मांग पर सकारात्मक रूख दिखाया है और इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *