तो ऐसे किया जायेगा रद्द बारहवीं कक्षा के छात्रों का अगली कक्षा में प्रमोशन
लखनऊ। सीबीएसई के बाद यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी। इससे पहले परिषद दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर चुका है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभिभावकों ने परीक्षा रद्द होने से राहत की सांस तो जरूर ली है लेकिन इस सवाल ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है कि स्थगित परीक्षा के अंक बोर्ड किस आधार पर और कैसे देगा। पढ़ाई में औसत छात्रों के लिये तो परीक्षा का रद्द होना राहत भरा हो सकता है लेकिन कक्षा, स्कूल व प्रदेश में अव्वल आने वाले बच्चों व उनके पेरेंट्स इस सवाल को लेकर खासे परेशान हैं। एक बड़ा सवाल यह भी है कि अब बोर्ड के स्टूडेंट की मार्कशीट कैसे तैयार होंगी। हालांकि सरकार ने बोर्ड को इन सभी बिंदुओं पर अपनी राय दे दी है, देखना यह है कि बोर्ड इन्हें कैसे लागू करता है।
https://www.youtube.com/watch?v=qqmKvogJOmE
परीक्षा रद्द होने के बाद फिलहाल यह तो स्पष्ट हो गया है कि आगे की कक्षा में प्रमोशन के लिये कोई पासिंग सर्टिफिकेट नहीं दिया जायेगा, बल्कि उनकी बकायदा मार्कशीट तैयार की जायेगी।11वीं से 12वीं में प्रमोशन के लिये 11वीं के अंकों व 12वीं के प्री बोर्ड के अंकों को मान्यता दी जायेगी। इसके साथ ही सरकार ने 12वीं के परिणाम के लिये यह व्यवस्था भी दी है कि यदि किसी कारणवंश छात्र ने प्री बोर्ड नहीं दिया है तो उसे भी प्रमोट किया जायेगा। इसके लिये 11वीं व 10वीं की परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रमोशन किया जायेगा।