-पूरे शेड्यूल का ऐलान अभी बाकी
-यूएई में ही हुआ था 2020 का सीजन भी
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को लेकर आखिरकार फैसला हो ही गया। अब आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में सितंबर-अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को कुछ देर पहले इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने कहा है कि बीसीसीआई ने भारत में मानसून देखते हुए आईपीएल 2021 सीजन के बाकी मैचों को इस साल सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में पूरा करने पर सहमति दे दी है। बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2020 का पूरा सीजन ही यूएई में हुआ था और कोरोना महामारी के बीच भी यूएई ने दुनिया के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया था।