गाजियाबाद के ‘बंटी-बबली’ गिरफ्तार, प्रॉपर्टी के नाम पर दो बैंकों से ठग थे 5 करोड़ रुपये ।।
दिल्ली-एनसीआर देश-विदेश मेरठ आस-पास

गाजियाबाद के ‘बंटी-बबली’ गिरफ्तार, प्रॉपर्टी के नाम पर दो बैंकों से ठग थे 5 करोड़ रुपये ।।

Spread the love
152 Views

यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो बैंकों को करीब पांच करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले दंपति को धर दबोचा है. मामला मसूरी थाना इलाके का है. दंपति के खिलाफ कार्रवाई एसपी देहात इरज राजा के नेतृ्त्व में हुई है , पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों में दो बैंकों को चूना लगाकर करीब साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति को बेचकर फरार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि दंपति ने फर्जी फर्म बनाकर पहले साढ़े 3 करोड़ रुपए एक बैंक से लोन ले लिए. फिर फर्जी कागजात तैयार कर एक महिला को उन्होंने उसी प्लॉट को दो करोड़ रुपये में बेच दिया. इसके बाद आरोपी दंपति फरार हो गया , एसपी देहात इरज राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी फ्रॉड सेल में एक पीड़िता महिला ने मुकदमा पंजीकृत कराया था. आरोप था कि इंदरजीत और उसकी पत्नी सुनीता ने बैंक मैनेजर की मिलीभगत से उसे दो करोड़ में एक जमीन बेच दी. पीड़िता के मुताबिक, जब वो प्लॉट में काम करा रही थी तभी पंजाब नेशनल बैंक से एक नोटिस आया जिसमें करीब साढ़े चार करोड़ रुपए बकाया बताया गया था. बैंक में पूछताछ करने पर पता चला कि दंपति ने अहलावत ट्रेडर्स के नाम से कंपनी बनाकर साढ़े तीन करोड रुपए पंजाब नेशनल बैंक से लोन लिया हुआ था. फर्जी कागजातों के जरिए ही उसकी रजिस्ट्री पीड़िता महिला को करा दी और बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलकर डेढ़ करोड़ से अधिक का लोन भी करा दिया गया , यानी कि दंपति ने फर्जी कागजातों के जरिए करीब 7 करोड रुपए का गबन कर लिया था. दोनों ही दंपत्ति पुलिस हिरासत में हैं और इस मामले में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत का भी जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *