कोरोना कर्फ्यू से प्रदूषण घटा, सहारनपुर से शिवालिक पर्वत की चोटी आई नजर
-मौसम की मेहरबानी व प्रदूषण कम होने का प्रभाव
-सड़कों पर इन दिनों पसरा रहता है सन्नाटा
-वाहन न चलने से प्रदूषण भी हुआ बेहद कम
सहारनपुर। कुछ मौसम का बदलाव है और कुछ कोरोना कर्फ्यू के कारण सड़क पर दौड़ लगाते वाहनों की संख्या में भारी कमी। प्रदूषण बेहद कम होने के कारण अब गंगा और यमुना के दोआब में स्थित सहारनपुर शहर से शिवालिक और अपर हिमालयी क्षेत्र की पर्वत श्रृंखलाएं दिख रही हैं। बारिश के बाद मौसम साफ हुआ तो चाइल्ड स्पेशलिस्ट और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर डॉ. विवेक बैनर्जी ने इस नजारे को घर की छत से कैमरे में कैद किया है। पिछले साल लॉकडाउन में भी पर्यावरण साफ रहने से पहाड़ दिखने लगे थे।