एंटीजन टेस्ट किट को ICMR ने दी मंजूरी, अब घर पर ही करें कोरोना टेस्ट
127 Views
नई दिल्ली। घर बैठकर कोरोना की जांच के लिये एंटीजन किट को घरेलू उपयोग के लिये ICMR ने मंजूरी दे दी है। अब इसके बाद अब घर बैठे खुद करिए कोरोना टेस्ट। दस मिनट में नतीजे आ जायेंगे। कोवीसेल्फ (CoviSelf) भारत की पहली ऐसी खुद इस्तेमाल करने वाली रैपिड एंटीजन टेस्ट किट है जिसके जरिए 2 मिनट में टेस्ट हो पाएगा और 15 मिनट में इसके नतीजे आ जाएंगे। ये दावा किट बनाने वाली पुणे की कंपनी ने किया है।