यूपी सीएम योगी को ‘ सब चंगा सी’ दिखाने में जुटा बेहाल सिस्टम
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

यूपी सीएम योगी को ‘ सब चंगा सी’ दिखाने में जुटा बेहाल सिस्टम

Spread the love
150 Views
-मुख्यमंत्री योगी को सब चंगा नजर आय़े , इसकी पुख्ता व्यवस्था
-डीएम कार्यालय में दोपहर तक होता रहा रंग रौगन
-बिजौली गांव में पूरा अमला रात से ही जुटा
-मेरठ से 12 किमी दूर पीएचसी का हाल बेहाल 
-मेरठ ने कोरोना के मामले में यूपी के सभी जिलों को पीछे छोड़ा
मेरठ। आओगे जब तुम साजना अंगिया फूल खिलेंगे……बरसेगा सावन..झूम झूम के ….गाने के ये बोल उन जिलों के पुलिस व प्रशानिक अफसरों पर फिट बैठ रहे हैं जहां आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आना है। मैं हू रवि शर्मा और आप देख रहे हैं फर्स्ट बाइट टीवी।  भारी अव्यवस्था, कोरोना से बेहाल जिले, आक्सीजन की कमी के चलते मरते लोग, जीवन रक्षक दवाओं व  आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी जैसा कुछ मुख्यमंत्री को नजर न आये इसकी खास पुख्ता व्यवस्था की गई है। मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री के आने से पहले तक रंग रोगन किया जाता रहा। सड़कों की सफाई के लिये भी नगर निगम के अफसरों ने सारी ताकत लगा दी है। आक्सीजन प्लांट देखने के लिये योगी आदित्यनाथ मेरठ के बिजौली गांव जायें तो वहां सारा अमला ताम झाम लगा दिये गये हैं। बारह लोगों के कोरोना संक्रमित की सुध किसी ने नहीं ली लेकिन आज सुबह उन जगह को हाट स्पाट बना कर बल्लियां लगाई गई। कभी कबार नजर आने वाले सफाई कर्मचारियों को भी जी जान लगाया गया है। मंशा सिर्फ इतनी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिधर से भी गुजरें उन्हें सब चंगा ही चंगा नजर आये..और सब पूरजोर आवाज में कहें  यहां सब चंगा सी।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन जिलों के दौरे पर हैं जहां कोरोना की सर्वाधिक मार पड़ी है। मेरठ ने यूपी के सभी जिलों को संक्रमण व मौत के मामलों में पीछे छोड़ दिया है। इस कारण सीएम ने मंडल स्तरीय दौरा करने का निर्णय लिया है। कल जैसे ही उनके आगमन की सूचना कंफर्म हुई  कमिश्नर सुरेंद्र सिंह व आईजी प्रवीण कुमार बिजौली पहुंच गये। वहां वैसा ही पाया गया जैसा अमूमन वहां रहता है। अधीनस्थों को दोनों ने आडे हाथ लिया, जिस पर पूरा अमला वहां सफाई व अन्य व्यवस्था दुरूस्त करने में जुट गया। जहां कूड़े गंदगी के ढेर थे उन्हें मिट्टी डालकर ढका जा रहा है। गांव की पीएचसी मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी की कार्यप्रणाली की पोल खोलती नजर आती है। लेकिन..फिर भी सब चंगा सी…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *