दिल्ली में लाकडाउन 24 की सुबह पांच बजे तक बढ़ाया गया
-कोरोना से दिल्ली को बचाने के लिये बढ़ाया लाकडाउन
-पिछले समय की तुलना में केसों की संख्या में हुआ सुधार
-सोमवार सुबह पांच बजे तक रहेगा लाकडाउन
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच जूझती दिल्ली को इस संकट से बचाने के लिये लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। राजधानी में अब 24 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा। इस दौरान नियमों में कोई नई छूट नहीं दी गई है। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर पहले से कम हुआ है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के लगभग 6,500 मामले आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 1% और कम होकर 10% के करीब आ गया है।
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रोजाना पॉजिटिविटी मामलों, पॉजिटिविटी दर और होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या आदि में भारी गिरावट देखी गई है। पिछले एक सप्ताह में, दिल्ली ने 65,180 कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किए हैं। पिछले एक सप्ताह में, दिल्ली में 2173 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है, पिछले साल की शुरूआत में कोविड महामारी की पहली लहर के बाद से कुल मृत्यु का आंकड़ा 21,244 हो गया है। रोजाना कोविड से संबंधित मौतों को देखते हुए प्रशासन ने तीनों नगर निगमों के तहत श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है।