-गोवा में आक्सीजन अभाव में मौतों की संख्या में इजाफा
-पिछले चार दिन में 75 लोगों की मौत
-अस्पताल प्रशासन का आक्सीजन की कमी से मौत का इनकार
गोवा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। रात 1 बजे से सुबह 6 बजे के बीच तेरह और मरीजों की मौत हो गई। ये सभी मौतें ऑक्सीजन की सप्लाई रुक जाने के कारण हुई हैं। गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चार दिनों में मरने वालों की संख्या अब 75 हो गई है। मंगलवार को 26, बुधवार को 21, गुरुवार को 15 और आज 13 मरीजों की मौत हुई। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लॉजिस्टिक सपोर्ट की कमी के चलते ये मौतें हुई हैं। गोवा सरकार ने इन मौतों की जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम बनाई है। आईआईटी गोवा के निदेशक डॉ बीके मिश्रा की अध्यक्षता वाली समिति को जीएमसी में ऑक्सीजन के प्रशासन की प्रक्रिया की जांच करने और इसके सुधार के लिए सिफारिश करने का काम सौंपा गया है।