131 Views
-कालाबाजारी के इस दौर में कफन की भी मारामारी
-मुर्दों के कपड़े व्यापारियों को कम कीमत पर बेचते थे
-व्यापारी ब्रांडेड स्टीकर लगा महंगा मुनाफा कमा रहे थे
-कफन चोरों में सभी धर्म के लोग हैं शामिल
देश मे कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच यूपी के बागपत जनपद में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां चंद पैसों की खातिर कुछ लोग कोरोना संक्रमित मुर्दों के कफन का व्यापार कर रहे थे। ऐसा कर वे कोरोना संक्रमण को भी बढ़ावा दे रहे थे । पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो शमशान घाट व कब्रिस्तान से कोरोना संक्रमित मुर्दों के कफन व कपड़े चोरी करता था। और उन्हें व्यापारियों को सस्ते दाम में बेच देते । जिसके बाद खरीदने वाले व्यापारी उन्ही कपड़ो पर ब्रांडेड कंपनियां का स्टिकर लगाकर महंगे दामों पर बेच देते थे।
हमारी सहयोगी अंजु चौधरी ने बताया कि बागपत जनपद की बड़ौत कोतवाली पुलिस ने ऐसे सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के इन लोगों का काम व्यापारियों को चोरी के कफन और कपड़े पहुंचाने का होता था। इसके बाद खरीदने वाले व्यापारी उन पर बड़ी-बड़ी कंपनियों का स्टीकर चिपका देते थे। पुलिस ने ऐसे व्यापारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। कफन चोरी के आऱोप में गिरफ्तार किये गये लोगों में प्रवीण जैन, आशीष जैन, श्रवण शर्मा, ऋषभ जैन, राजू शर्मा, बब्लू व शाहरूख खान शामिल हैं। इनके पास से 520 मुर्दो की चादर, 127 कुर्ते, 140 सफेद कमीज़ सहित महिलाओ के भी कपडे बरामद हुए हैं। इनमें कोरोना संक्रमित मुर्दो के कपड़े और कफ़न भी शामिल है। इस बारे में सीओ सिटी बड़ौत आलोक कुमार ने यह जानकारी दी।