जब देश को फ्री वैक्सीन चाहिये, पीएम अपने लिये बेशकीमती आवास बनवा रहे हैं- ममता बनर्जी
BREAKING राष्ट्रीय

जब देश को फ्री वैक्सीन चाहिये, पीएम अपने लिये बेशकीमती आवास बनवा रहे हैं- ममता बनर्जी

Spread the love
122 Views

 

-पिछले छह माह में मंत्रियों ने काम नहीं किया

-हिंसा का कभी समर्थन नहीं किया

-फर्जी खबरें व अफवाह फैलाने का काम कर रही केंद्र

-बंगाल के लिये अनाप शनाप पैसा खर्च किया गया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर बरसी। ममता ने कहा कि केंद्र ने पिछले छह माह में कोई काम नहीं किया, मंत्री पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के इरादे से रोजाना बंगाल आए। मुख्यमंत्री ने देश भर में मुफ्त टीकाकरण की वकालत करते हुए यहां तक कह दिया कि “केंद्र सरकार के लिए 30 हजार करोड़ रुपये कुछ भी नहीं है। पूरे देश में एक वैक्सीन कार्यक्रम होना चाहिए। सभी का टीकाकरण केंद्र की प्राथमिकता होना चाहिए था, लेकिन वह नए संसद भवन, प्रधानमंत्री के आवास आदि पर 50,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है.”

ममता ने केंद्र पर भेदभाव का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, “बंगाल के साथ इतना भेदभाव क्यों है? उन्होंने (केंद्र) शपथग्रहण के 24 घंटे के भीतर केंद्रीय टीम बंगाल भेजी. दरअसल, वे (बीजेपी) जनता के जनादेश को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. मैं हिंसा का कभी समर्थन नहीं करती. वे फर्जी खबरें और फर्जी वीडियो फैला रहे हैं.”। ममता बनर्जी चुनाव आयोग पर भी जमकर बोली। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग को तत्काल सुधार की आवश्यकता है। बंगाल में एक रीढ़ है और यह कभी नहीं झुकती है। एक साजिश थी, सभी केंद्रीय मंत्री यहां उतारे गए. मुझे नहीं पता कि उन्होंने विमानों और होटलों पर कितने करोड़ रुपये खर्च किए। यहां पानी की तरह बह रहा था पैसा। युवा पीढ़ी ने हमें वोट दिया है. यह हमारे लिए एक नई सुबह है। टीएमसी को जनादेश के साथ सत्ता में वापस चुना गया है. यह एक चमत्कार और ऐतिहासिक है. इसकी वजह बंगाल की जनता और महिलाएं हैं.”।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *