लखनऊ : अंडरवियर में छिपा था लाखों का सोना, तस्करों की करामात से अधिकारी हैं दंग ।।
उत्तर प्रदेश देश-विदेश

लखनऊ : अंडरवियर में छिपा था लाखों का सोना, तस्करों की करामात से अधिकारी हैं दंग ।।

Spread the love
118 Views

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शातिर तस्करों को पकड़ा गया है. उनके पास बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. उसने बहुत ही आश्चर्यजनक ढंग से सोना छिपाकर रखा था. पकड़े गए सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है. जिस तरह से सोना भारत लाया गया था उसे देख अधिकारियों के होश उड़ गए । पुलिस के अनुसार कस्टम ने तस्करों के पास से तीन किलो सोना बरामद किया है जिसकी कीमत बाजार में एक करोड़ 49 लाख 19 हजार बताई गई है. सबसे आश्चर्य की बात है कि सोना अंडरवियर में छिपा कर रखा गया था. कस्टम ने जानकारी दी कि सोना विशेष ढंग से ढाल कर अंडरवियर में रखा गया था. आरोपी ने दो-दो अंडरवियर पहने थे. इसी में तीन किलो सोना रखा गया था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *