
चार राज्यों की पांचों विधानसभा सीटों पर 19 जून को होंगे उपचुनाव, 23 जून को आएंगे नतीजे

करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी के निधन के बाद गुजरात में कादी सीट खाली हो गया था। वहीं, भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे के बाद विसावदर सीट खाली हो गया था। वहीं, पी वी अनवर के इस्तीफे के बाद केरल में नीलांबुर सीट पर उपचुनाव होना है। पश्चिम बंगाल में कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण जरूरी हो गया है।
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/