
आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ शास्त्रीनगर व जागृतिवार के बाजार मंगलवार को बंद रहेंगे
- शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट पर ध्वस्तीकरण की तलवार
- सुप्रीम कोर्ट ने खाली कर गिराने का दिया है आदेश
- एक्टिविस्ट लोकेश खुराना की पहल पर चल रही कार्रवाई
- व्यापारियों ने लगाया ब्लैकमेलिंग व उत्पीड़न का आरोप
- मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे सेंट्रल मार्केट पर होंगे एकत्रित
शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटक चुकी है। इसे खाली करने की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है। आवास एवं विकास परिषद जहां ध्वस्तीकरण को लेकर अपनी कार्य योजना बनाने में जुटा है तो व्यापारी काम्पलेक्स को बचाने में। इस क्रम में सेंट्र्ल मार्केट व्यापार संघ ने कल शास्त्रीनगर व जागृति विहार के बाजार बंद करने का आह्वान किया है। सुबह साढ़े दस बजे सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों को एकत्रित होने की भी अपील की गई है। इसके पीछे एक तरह से शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। इस बीच, आंदोलन का नेतृत्व कर रहे व्यापारियों ने लोकेश खुराना नामक आरटीआई एक्टिविस्ट पर निशाना साधते हुए ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप चस्पा किये हैं। लोकेश की पैरवी के बाद ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सेंट्रल मार्केट के 661/6 पर बने काम्पलेक्स को गिराने का आदेश दिया है।
बाजार के प्रभावित होने वाले व्यापारियों ने संयुक्त व्यापार संघ, मेरठ बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, सफाई कर्मचारी यूनियन, IMA, किसान मोर्चा, छात्र संघ संगठन, मेरठ बुलियन एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों से आग्रह किया गया है कि वे इस संकट की घड़ी में साथ खड़े हों। व्यापारी संगठनों का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ व्यापारियों की नहीं बल्कि न्याय और सम्मान की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की आड़ में यदि कोई RTI का दुरुपयोग कर व्यापारियों को प्रताड़ित करता है, तो ऐसे मामलों का मिलकर विरोध करना आवश्यक है।
दोपहर एक बजे शास्त्री नगर के सभी व्यापारिक संगठनों की एक बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना द्वारा व्यापारियों का ब्लैकमेलिंग व उत्पीड़न के विरोध में 21 मई मंगलवार पूरा शास्त्री नगर के सभी व्यापारिक संस्थान बंद रखे जाएंगे। जागृति विहार के सभी व्यापारियों से निवेदन किया गया वे सुबह 10:30 बजे सेंट्रल मार्केट पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
मंगलवार को होने जा रहा बंद आरटीआई एक्टिविस्ट लोकेश खुराना के खिलाफ है। लोकेश पर ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाये गये हैं। गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी संजीव अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक सनकी व्यक्ति द्वारा शहर की शांति प्रिय जनता को,छोटे ,मझौले कर्जा लेकर व्यापार कर देश और शहर की तरक्की में अपना योगदान देने वाले व्यापारियों को मौत के मुंह में धकेलना का ,बर्बाद करने का जो कुटिल प्रयास किया जा रहा है। इस उत्पीड़न को रोकने के लिए सभी एकजुट होकर इस बंद का पूर्णत समर्थन करें।
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/