
घोटालेबाज विजेद्र हुडा साथियों समेत भेजा गया जेल
- मोनाड यूनिवर्सिटी में चला रहा था फर्जी डिग्री बेचने का धंधा
- 4300 करोड़ के बाइक बोट घोटाले का मास्टर माइंड रहा
- बाइक बोट घोटाले के आरोपी संजय भाटी को अभी भी जेल में
- मोनाड यूनिवर्सिटी में मिली फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां
- कुलपति एनके सिंह समेत दस को जेल भेजा
- रेड कार्नर के बावजूद मिली थी विजेंद्र को जमानत
- इस घोटाले के बाद ही कई शिक्षण संस्थानों का बना मालिक
मोनाड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन चौ.विजेंद्र सिंह हुड्डा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह गिरफ्तारी फर्जी मार्कशीट बनाने का धंधा संचालित करने के आरोप में की गई है। एसटीएफ द्वारा की गई इस गिरफ्तारी में यूनिवर्सिटी के कुलपति एनके सिंह व अन्य स्टाफ भी शामिल है। इन सभी को रविवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। विजेंद्र हुड्डा का नाम 4300 करोड़ रुपये की बाइक बोट घोटाले में सामने आया था। पांच लाख रूपये का इनाम, रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बावजूद वह बाहर से बाहर ही जमानत पाने में कामयाब हो गया था। जो यह दर्शाता है कि उसकी पैसे के बल पर यह पहुंच कितनी गहरी है। सब कुछ होते हुए वह बाहर धड़ल्ले से घूमता रहा लेकिन गिरफ्तारी भी हुई तो फर्जी मार्कशीट बना कर पैसे कमाने के आरोप में।

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/