
प्रेमिका की हत्या का बदला देने के लिये की शादाब की हत्या
13 Views
- जुर्रानपुर फाटक पर मिला था शादाब का शव
- मोहसिन की पत्नी से थे मोहम्मद सोनू के संबंध
- देवर संग पकड़े जाने पर हुई थी उसकी हत्या
- इस हत्या का बदला लेने के लिये शादाब को मारा
- पुलिस मुठभेड़ में मोहम्मद सोनू के पैर में लगी गोली
जुर्रानपुर फाटक पर हुए शादाब हत्याकांड का मेरठ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शादाब की हत्या के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। सोनू से जब हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद करने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक गोली सोनू के पैर में जा लगी। पूछताछ में जो खुलासा हुआ है उसमें कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। दरअसल, मोहम्मद सोनू के मोहसिन की पत्नी से शहनुमा से संबंध थे। लेकिन एक माह पूर्व शहनुमा को मोहसिन ने उसके देवर संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। बकौल सोनू इसके बाद शहनुमा की हत्या कर दी गई। इसका मुकदमा किठौर थाने में भी दर्ज है। इस हत्या में शादाब भी शामिल था। इससे आहत सोनू ने शादाब की हत्या की साजिश रची और साथी बिलाल संग मिलकर उसकी जुर्रानपुर फाटक के पास पहले शराब पी और फिर उसकी हत्या कर दी।
सीओ कोतवाली आशुतोष ने बताया कि पुलिस वारदात की जांच, पड़ताल में लगी थी। जांच में पता चला कि सोनू पुत्र नफीस अंसारी और बिलाल पुत्र इश्तयाक दो के नाम सामने आए थे। दोनों मेवगड़ी मजीद नगर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बुधवार रात सोनू को अरेस्ट कर लिया। पुलिस आरोपी को नरहाड़ा के जंगल में आला-कत्ल बरामदगी के लिए ले जा रही थी। तभी पकड़े गए आरोपी सोनू ने घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में सोनू के दाएं पैर में गोली लगी वो घायल हो गए। उसे इलाज के लिए पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी से स्पलेंडर बाइक, रेड मी का मोबाइल, मृतक की गोल्डन कलर की घड़ी, तमंचा, कारतूस, बोर बरामद हुए हैं।
Follow us on 
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/