शशि थरूर, राजदीप व मृणाल पांडेय समेत छह पत्रकारों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज ।।
नोएडा : कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत छह पत्रकारों के खिलाफ नोएडा में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि इनकी गलत बयानबाजी और गलत सूचना से 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा और भड़की। इन सभी पर सामाजिक वैमनस्य फैलाने के भी आरोप लगाए गए हैं। इन लोगों के खिलाफ दिल्ली से सटे शहर नोएडा के एक थाने में स्थानीय निवासी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में थरूर और पत्रकारों पर उनके “डिजिटल प्रसारण” और “सोशल मीडिया पोस्ट” के लिए आरोपी बनाया गया है। आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया था कि लाल किले की घेराबंदी और ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा में दिल्ली पुलिस ने एक किसान को गोली मार दी थी। जिन पत्रकारों के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उनमें मृणाल पांडे, राजदीप सरदेसाई, विनोद जोसे, ज़फ़र आगा, परेश नाथ और अनंत नाथ शामिल हैं ।।